कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी पर SC ने विजय शाह की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, SIT जांच के दिए आदेश
Monday, May 19, 2025-02:29 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्यकारी मंत्री की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश के मंत्री को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा- हमने आपके वीडियो देखे, आप घटिया भाषा का इस्तेमाल करने की कगार पर थे। कोर्ट ने विजय शाह की गिरफ्तारी पर लगा दी है। साथ ही इस मामले की जांच के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों की एक एसआईटी का गठन करने के आदेश दिए हैं जिसमें तीन महिला ips अफसरों को शामिल करने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की एफआईआर के आधार पर जांच होगी। वहीं मध्य प्रदेश सरकार को ऐसे मामलों में गंभीरता दिखाने की बात भी कही।
सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की माफी को अस्वीकार करते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का आचरण आदर्श वाला होना चाहिए। कोर्ट ने टिप्पणी की, "आपके बयान से देशभर में नाराजगी फैली है। सच्ची भावना होती तो माफी में अगर मगर ना लगाते।"