जशपुर के युवाओं ने हिमालय की ऊंचाइयों पर लहराया परचम, CM साय ने किया पर्वतारोहियों का सम्मान

Tuesday, Oct 28, 2025-07:30 PM (IST)

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के युवाओं ने अपने साहस और हिम्मत से इतिहास रच दिया है। हिमाचल प्रदेश के दुहांगन वैली में आयोजित ट्राइबल अल्पाइन एक्सपीडिशन हिमालय 2025 में जिले के पर्वतारोहियों ने 5350 मीटर की ऊंचाई तक सफलतापूर्वक आरोहण कर प्रदेश का मान बढ़ाया।

PunjabKesari, Jashpur Youths, Himalaya Expedition 2025, Vishnudev Sai, Chhattisgarh News, Tribal Alpine Expedition, Adventure Sports India, Rock Climbing, Ice Climbing, Trekking Expedition, Himachal Pradesh Expedition, Mountaineering India, Chhattisgarh Pride, Jashpur District

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय में इन पर्वतारोहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके जज़्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘जशपुर के युवाओं ने साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति, अनुशासन और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।’

हिमालय में दिखाया जशपुर का जज़्बा
अभियान के दौरान टीम ने ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग और आइस क्लाइंबिंग जैसी कठिन और रोमांचक गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने हिमालय की बर्फीली चोटियों पर टीम भावना, धैर्य और नेतृत्व क्षमता का शानदार परिचय दिया। यह दल जिला प्रशासन जशपुर के सहयोग से सितंबर माह में रवाना हुआ था।

मुख्यमंत्री ने किया सम्मान, युवाओं में बढ़ा आत्मविश्वास
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस उपलब्धि से प्रदेश के आदिवासी युवाओं में एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता आएगी। उन्होंने युवाओं को छत्तीसगढ़ का गौरव बताते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से आत्मविश्वास और सामूहिक भावना का विकास होता है।

युवाओं ने जताया आभार
अभियान से लौटे पर्वतारोहियों ने कहा कि शासन-प्रशासन के सहयोग और प्रोत्साहन से ही उन्हें यह अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इस अनुभव से जिले के अन्य युवा भी साहसिक खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित होंगे। ‘जनजातीय हिमालय पर्वतारोहण अभियान 2025’ की शुरुआत एक स्थानीय प्रशिक्षण पहल के रूप में हुई थी, जो आज सामूहिक विश्वास, सहयोग और समर्पण से एक सशक्त अभियान बन गया। इस पहल ने न केवल युवाओं के आत्मविश्वास को नई उड़ान दी, बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त बनाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News