शिवपुरी में खेत में निकला 12 फीट का अजगर, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

Wednesday, Sep 25, 2024-12:27 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले नरवर थाना क्षेत्र में नानकपुर गांव में एक कृषि फार्म में 12 फीट का अजगर दिखाई दिया, आपको बता दें की कृषि फार्म में मजदूर काम कर रहे थे। अचानक उनको अजगर दिखाई दिया, इतने बड़े अजगर को देखकर वह भी हैरान हो गए। तत्काल इसकी सूचना सर्प मित्र को दी गई, इसके बाद सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन माहेश्वरी के कृषि फार्म में यह अजगर निकला था। 

कृषि फार्म में काम कर रहे मजदूर खेत छोड़कर सड़क की तरफ भाग गए ,सूचना पर मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने अजगर को पकड़ा और यह अजगर 12 फीट का था। दरअसल बारिश की वजह से बिलों में पानी भर जाता है तो सांप सूखी जगह की तलाश में बाहर भागने लगते हैं। सांप का खौफ लगभग हर किसी के मन में होता है, सांप दिखते ही लोग डर जाते हैं आपको बता दें कि 80 फ़ीसदी सांपों में जहर नहीं होता लेकिन बरसात में निकलने वाले कुछ सांप बहुत ही जहरीले और खतरनाक होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News