खंडवा में कुएं में गिरे बेटे को बचाने गए पिता की हुई मौत, बेटे को दे गए जिंदगी
Monday, Oct 07, 2024-07:22 PM (IST)
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सोमवार को पैर फिसलने से 14 साल का बेटा कुएं में गिर गया, चीख सुनकर पिता दौड़कर आया और कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन उसको तैरना नहीं आता था लेकिन उसने पानी में हाथ पैर चलाकर अपने बेटे को किनारे लगा दिया और खुद डूब गया। घटना पंधाना क्षेत्र की है ग्राम राजपुरा की यह घटना है।
गांव का गजानंद अपने बेटे विष्णु के साथ खेत पर गया था, यहां पर सोमवार को वह सोयाबीन की फसल काट रहा था। इसी दौरान बेटा कुएं के पास चला गया और पैर फिसलने से कुएं में गिर गया, बेटे की जान बचाने के लिए गजानंद बिना सोचे समझे कुएं में कूद गया और उसने अपने बेटे को बचा लिया।
लेकिन गजानंद खुद डूब गया घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसान वहां पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने गजानंद को बाहर निकाल लिया था और उसे पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।