18 प्लस का वैक्सीनेशन शुरु, सेंटर के बाहर लगी लंबी लंबी कतारें

Wednesday, May 05, 2021-12:40 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में आज से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का निशुल्क टीकाकरण शुरु हुआ। राजधानी भोपाल के नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वैक्सीन लग रही है। लोगों को वैक्सीनेशन की जानकारी नहीं होने के कारण सेंटर के बाहर भीड़ जमा हुई है। सेंटर के बाहर लंबी कतारें लगने की वजह से सेंटर में अव्यवस्थाएं नजर आई।

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण पांच मई से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए 5.29 करोड़ खुराक की संभावित आवश्यकता के दृष्टिगत कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन दोनों टीका निर्माताओं को क्रय आदेश जारी किए गए हैं। चौहान ने कहा कि टीकाकरण के लिए खुराकों की जल्द से जल्द आपूर्ति के लिए आयात की संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य यथावत जारी रहेगा।



बता दें कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण एक मई से होना था, लेकिन टीका निर्माता कंपनियों से खुराक प्राप्त नहीं होने के कारण इसमें देरी हो गई।

meena

This news is Content Writer meena

Related News

महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी, अब प्रसाद के लिए नहीं लगेगी लंबी लंबी कतारें, जल्द मिल रही ये

कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर विवाद के दौरान हुई फायरिंग, यात्री के पीठ में लगी गोली

धसान नदी में फंसे 5 लोगों का हुआ रेस्क्यू, सुरक्षित बाहर निकाला

डबरा : फुटपाथ पर शिवलिंग...पुजारी ने विवाद के बाद मंदिर से निकाला बाहर

दतिया में किले की बाहरी दीवार गिरी 9 लोग दबे, 2 की मौत ,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ग्वालियर में करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन की हुई दर्दनाक मौत

जबलपुर में पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, पुलिस ने आरोपियों की तलाश की शुरू

अनंत चतुर्दशी पर झांकियों के निकलने का सिलसिला हुआ शुरू, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और निगम आयुक्त ने किया विधिवत पूजन

भोपाल में कर्ज से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी..

देवास में चलती कार में अचानक लग गई आग, जलकर हुई खाक..