गुजरात हादसे के 19 घायलों का गुना जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, कलेक्टर-विधायक ने जाना हाल

Tuesday, Feb 04, 2025-05:53 PM (IST)

गुना (मिसबाह नूर) : गुजरात के डांग जिले में हुई बस दुर्घटना में शामिल गुना जिले के घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल और विधायक ऋषि अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

PunjabKesari

गौरतलब है कि गुजरात के डांग जिले में एक घाट से श्रद्धालुओं की बस पलट गई थी। इस दुर्घटना में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में शामिल गुना जिले के 19 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए गुजरात से छुट्टी दे दी गई। इन सभी को गुना लाकर निगरानी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

PunjabKesari

बमौरी विधायक ऋषि अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बस में सवार यात्रियों ने विधायक को दुर्घटना का आंखों देखा हाल सुनाया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बमौरी विधानसभा क्षेत्र के नसीरा, गोपालपुर, मानपुर क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हैं। घायलों के गुना आने पर कलेक्टर डॉ. किशोर कुमार कन्याल, एसडीएम शिवानी पांडे, डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा ने भी उनसे मुलाकात की। अधिकारियों ने घायलों के उपचार की स्थिति देखी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News