MP पुलिस में बड़ा फेरबदल: 20 IPS अफसरों के तबादले, दो जिलों के बदले एसपी, देखें लिस्ट

Monday, Sep 08, 2025-06:22 PM (IST)

भोपाल। राज्य सरकार ने सोमवार दोपहर आदेश जारी कर 20 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। इस फेरबदल में डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

PunjabKesari

धार और अशोकनगर जिले में पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। वहीं छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) की पदस्थापना की गई है।

PunjabKesari

इसके अलावा इंदौर और भोपाल में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम एवं मुख्यालय) को भी स्थानांतरित किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जगह कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News