गोटेगांव में 20 वर्षीय युवती की सरे राह हत्या...घटना सीसीटीवी में कैद

Friday, Dec 15, 2023-01:48 PM (IST)

नरसिंहपुर (रोहित): नरसिंहपुर के गोटेगांव पुलिस थाने के अन्तर्गत फुहारा चौक से रिपटा की और जाने वाले मुख्य मार्ग, सिंधी कालोनी के बीच शीतल धर्मशाला के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने राह चलती युवती पर हमला कर दिया। घटना लगभग 10:00 बजे की है। घटना के बाद आस पास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेस बुलाकर घायल युवती को स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उपस्थित मेडिकल स्टाफ ने उसे मृत घोषित कर दिया । 14 दिसम्बर, गुरुवार की रात्रि 10 से 10:10 के बीच घटित उक्त घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। जिसकी फुटेज प्राप्त कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

PunjabKesari

बताया गया है कि अज्ञात आरोपी एवं मृतक युवती जिसकी उम्र लगभग 20-22 वर्ष बताई गई है। थोड़ी दूरी बनाकर स्टेशन तरफ से साथ साथ चहलकदमी कर रहे थे। घटना की वायरल हो चुकी अस्पष्ट सीसीटीवी फुटेज से ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी एवं मृतिका एक दूसरे से परिचित थे। सूत्रों के बताए अनुसार मृतिका जिसका नाम काजल साहू है, घटना के कुछ मिनट पूर्व जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस से जबलपुर से लौटी थी।

PunjabKesari

संभवतः मृतिका श्रीधाम स्टेशन पर उतरकर अपने घर की और लौट रही थी। अज्ञात आरोपी ने लड़की को गोली मारी या किसी धारदार हथियार से हमला किया उसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपी के सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी गोटेगांव पहुंच गये हैं। गोटेगांव एस डी ओ पी भावना मरावी के अनुसार पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News