वकील के खाते में अचानक आ गए 2817 करोड़ रुपये, पलक झपकते ही बन गए अरबपति, इससे पहले कि कुछ समय पाते...

Sunday, Oct 26, 2025-03:22 PM (IST)

(धार): मध्य प्रदेश के धार में एक शख्स के खाते में इतने पैसे आ गए कि कुछ पलों के लिए वो हैरान रह गए। शख्स के डीमैट अकाउंट में जब 2817 करोड़ रुपए दिखाई दिए तो कुछ देर के लिए उनके होश उड़ गए।

ये मामला धामनोद से सामने आया है जहां पर वकील विनोद डोंगले उस वक्त हैरान रह गए, जब उनके डीमैट अकाउंट में 2817 करोड़ रुपए की राशि दिखाई देने लगी । लेकिन बाद में पता चला कि ये सारा खेल डीमैट अकाउंट में हुई तकनीकी खराबी के कारण हुआ है ।

जानकारी के अनुसार डोंगले ने शेयर में पैसे लगा रखे हैं और उनके पास 1312 शेयर हैं। शुक्रवार शाम को सिस्टम में आई खराबी के कारण इन शेयरों की कीमत अचानक 2,14,74,184 रुपए प्रति शेयर दिखने लगी।  जिसके उनके खाते में शेयरों का कुल मूल्य 2817 करोड़ दिखाई देने लगा।

कुछ देर के लिए वकील विनोद डोंगले भी स्तब्ध रह गए । इससे पहले वो खुश हो पाते मामले की सच्चाई सामने आ गई। कुछ मिनटों में ये गलती ठीक हो गई और खाता सामान्य स्थिति में लौट आया।  तकनीकी गलती के कारण वो उनके खाते में इतना ज्यादा पैसा शो हो रहा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News