पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शेयर ट्रेडिंग में रकम दोगुना करने का झांसा देकर 35 लाख की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, Nov 19, 2025-06:21 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में निवेश पर हर महीने 10–15% का मुनाफा देने का लालच देना…चमकीले ऑफिस दिखाना…कंपनी के नाम पर भरोसा दिलाना…और फिर लाखों रुपये हड़प लेना। इसी सुनियोजित ठगी के जाल को सुपेला पुलिस ने एक बार फिर तोड़ दिया है। निशा बिज़नेस कंसल्टेंसी एवं यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में पहले से जेल में बंद मुख्य आरोपी के नेटवर्क के तीन और सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

35 लाख रुपये की ठगी उजागर

प्रार्थी अविनाश कुमार ने 18 नवंबर 2025 को थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2024 में उनकी मुलाकात चंदर राव, सूर्या कांत निर्मलकर उर्फ विवान सिंघानिया और देवेंद्र कुमार सहारे से हुई थी। आरोपियों ने खुद को शेयर मार्केट विशेषज्ञ बताते हुए कहा कि वे स्नेहांशु नामदेव की कंपनी में काम करते हैं और यहाँ निवेश करने पर

हर महीने 10 से 15 प्रतिशत तक तय मुनाफा मिलेगा

लालच में आकर अविनाश कुमार, उनकी बहन सोनम वर्मा, रिश्तेदार तुलाराम चंद्राकर, संदीप चंद्राकर और दोस्त अक्षत पाठक ने 06 जून से 04 अगस्त 2025 के बीच कुल 35 लाख रुपये निवेश कर दिए। लेकिन न मुनाफा मिला और न ही निवेश की राशि वापस हुई  पीड़ितों को तब समझ आया कि वे एक बड़े धोखाधड़ी गैंग के शिकार हो चुके हैं।

योजना थी पूरी तरह पेशेवर ऑफिस में बैठाकर देते थे भरोसा

टी–सूर्यामाल स्थित ऑफिस में स्नेहांशु नामदेव, उनकी पत्नी डॉली नामदेव और निशा मानिकपुरी से मुलाकात कराई जाती थी। सारे कागज, रिसीप्ट और वादे बड़े प्रोफेशनल तरीके से किए जाते थे, ताकि कोई निवेशक शक न करे। मुख्य आरोपीगण पहले से ही इसी प्रकार की ठगी के कई मामलों में जेल में बंद हैं।

कार्रवाई: Kia कार जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने जब्त किया

Kia कार (कीमत लगभग ₹12–13 लाख) जिसे ठगी के पैसों से खरीदा गया था।

गिरफ्तार आरोपी

1. चंदन राव, पिता स्व. नागेश राव (उम्र 25 वर्ष, सेक्टर–01, भिलाई)
2. देवेन्द्र कुमार सहारे, पिता भुकरू सहारे (उम्र 30 वर्ष, सेक्टर–01, भिलाई)
3. विवान सिंघानिया उर्फ सूर्या कांत निर्मलकर (उम्र 28 वर्ष, सेक्टर–01, भिलाई) अब तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

मुख्य आरोपी पहले से जेल में: एक और मामला 75 लाख की ठगी

थाना सुपेला के अपराध क्रमांक 1137/2025 में मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव, उनकी पत्नी डॉली नामदेव और निशा मानिकपुरी 75,05,000 की धोखाधड़ी में पहले से जेल में बंद हैं। नया मामला सामने आने के बाद इनकी कुल ठगी का आंकड़ा और बढ़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News