Video: गैस टैंकर व बारात की जीप में जबरदस्त टक्कर, 4 की मौत व 9 घायल

Monday, Mar 11, 2019-04:09 PM (IST)

छतरपुर: जिले में भीषण सड़क हादसा होने से सनसनी फैल गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार सुबह 5 बजे घटित हुई जब बारात से लौट रही जीप को गैस टैंकर ने कुचल दिया। जिसमें सवार बारातियों को गंभीर चोटें आई हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, रंगौली लौट रही बारात की जीप को तेज गति और गलत साईड से आ रहे गैस टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सवार 11 बारातियों में से 2 की मौत हो गई और 9 को गंभीर चोटे आई। टक्कर इतनी भंयकर थी कि जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। जबकि टैंकर चालक घटना स्थल से फरार हो गया। घायलों को इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News