जैन संतों से मारपीट के 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों का शहर में निकाला जुलूस

Monday, Apr 14, 2025-08:11 PM (IST)

जावद (सिराज खान) : बीती रात सिंगोली के ग्राम कछाला में बालाजी मंदिर में रात्रि विश्राम कर रहे 3 जैन संतों के साथ 6 बदमाशों ने लूट के इरादे से जबरदस्ती पैसे मांगें थे। संतों ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों संतों के साथ लठ और डंडों से निर्दयतापूर्वक मारपीट की थी, जिसके विरोध में सकल जैन समाज ने सिंगोली नगर बंद करवाया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करके घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

PunjabKesari

गिरफ्तार आरोपी

1. गणपत पिता राजू नायक, निवासी भोई खेड़ा चितोड़गढ़
2. गोपाल पिता भगवान भोई निवासी भोई खेड़ा चितौड़गढ़
3. कन्हैया लाल पिता बंशीलाल खेड़ा चितोड़गढ़
4.राजू पिता भगवान भोई
5 बाबू शर्मा पिता मोहन शर्मा निवासी धनेत टोकरिया जिला चितोडगढ़ को गिरफ्तार करके उनका नगर में जुलूस निकाला गया।

लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए

बता दें कि रात की घटना की गूंज भोपाल तक पहुंची थी। मुख्यमंत्री ने भी घटना की कड़ी निंदा की थी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, उसके बाद कलेक्टर और एसपी ने विधायक ओम प्रकाश सकलेचा के साथ सिंगोली पहुंच कर जैन समाज के लोगों से बात की थी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News