छतरपुर में नहीं थम रहे कोरोना के मामले, एक दिन में आये 66 कोरोना पॉजिटिव

1/18/2022 5:34:22 PM

(छतरपुर) राजेश चौरसिया: मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर घातक होती जा रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में 7,154 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनमें से 117 पुलिसकर्मी हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 39,450 पर पहुंच गई है. 988 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 239 कोरोना मरीजों का कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है. छतरपुर में मंगलवार को 66 कोरोना पॉजिटिव केस निकले है. 

छतरपुर में 16 जनवरी को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें 812 सेंपल में 66 पॉजिटिव केस सामने आए है. मंगलवार को 66 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. राजनगर में 31 केस, छतरपुर शहर में 20 केस, नोगांव में 6 केस, लवकुश नगर में 4 केस, गौरिहार क्षेत्र में 3 केस, बक्सवाहा में 1 केस, ईशा नगर में 1 केस कोरना पॉजिटिव मिले है. वहींं छतरपुर में अब एक्टिव केसों की संख्या 253 हो गई है. जबकि 28 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए हैं. 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News