छत्तीसगढ़ में 13 फीट लंबा किंग कोबरा देख लोगों की थम गई सांसें, बोले – इतना खतरनाक सांप पहली बार देखा!

Saturday, Nov 01, 2025-12:03 PM (IST)

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पासरखेत गांव में उस वक्त दहशत फैल गई जब खेतों के किनारे 13 फीट लंबा किंग कोबरा फुफकारते हुए नजर आया। ग्रामीणों ने तुरंत स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी और उनकी टीम को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इस ज़हरीले सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया।

रेस्क्यू के दौरान किंग कोबरा ने टीम पर कई बार अटैक करने की कोशिश की, लेकिन जितेंद्र सारथी की टीम (एम सूरज, सिद्धांत जैन और बबलू मारवा) ने समझदारी से उसे काबू में कर लिया। डीएफओ प्रेमलता यादव और एसडीओ आशीष खेलवार के निर्देशन में किंग कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, किंग कोबरा का जहर 20 इंसानों की जान ले सकता है, फिर भी यह आमतौर पर इंसानों से दूर रहना पसंद करता है। यह दुनिया का एकमात्र सांप है जो खुद घोंसला बनाता है और मादा अपने अंडों की रखवाली करती है।

बताया जा रहा है कि कोरबा जिले में किंग कोबरा अक्सर दिखाई देते हैं। चार दिन पहले भी एक किंग कोबरा ने छोटे सांप को निगलने का वीडियो वायरल हुआ था।

ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए कहा — “ऐसा विशाल सांप पहली बार देखा, भगवान का शुक्र है कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News