घर के बाहर पानी से भरे गड्ढे में डूबी 2 साल की मासूम, मौत
Friday, Sep 05, 2025-04:03 PM (IST)

इंदौर : इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां निर्माणाधीन मकान में खोदे गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 2 साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नरीमन क्षेत्र में रहने वाले परिवार के मुखिया चौकीदारी का काम करते हैं और घटना के समय बाहर गए हुए थे। घर पर बच्ची की मां मौजूद थी, जो अंदर घर के कामों में व्यस्त थी। इसी दौरान मासूम बच्ची खेलते-खेलते बाहर निकल गई और गहरे गड्ढे में डूब गई।
बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान में कॉलम भरने के लिए खोदे गए करीब 8 फीट गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। खेलते खेलते बच्ची इसमें डूब गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार और पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
मामले पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह हादसा ही प्रतीत होता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।