3 दिन पहले 5 माह की बच्ची को पिलाया था आयुर्वेदिक सिरप, तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल पहुंचे,इलाज के दौरान मौत,भारी बवाल

Thursday, Oct 30, 2025-05:05 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा के बिछुआ क्षेत्र में 5 माह की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के लोग  बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन परिजनों का आरोप है कि समय में उपचार नहीं मिला तो बच्ची की मौत हो गई

परिजनों का कहना है कि सोमवार को मेडिकल स्टोर से आयुर्वेदिक कफ सिरप लिया था जो बच्ची को पिलाया था। लेकिन तीन दिन के बाद तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई । फिलहाल ये जांच का विषय बना हुआ है आखिर मौत का क्या कारण है। लिहाजा परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने लगाए डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप

बच्ची के पिता संदीप ने कहा है कि बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर बिछुआ के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन डॉक्टर समय में नहीं आए जिसके कारण बच्ची की मौत हुई है।  परिजनों ने इसकी शिकायत थाने पहुंचकर की है पुलिस इस मामले में जांच में लगी हुई है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News