इंदौर में डॉक्टर के साथ बहुत बड़ा कांड! रिटायर्ड अधिकारी के बेटे ने नौकरी दिलाने के नाम पर हड़प लिए 1 करोड़ 72 लाख!

Thursday, Sep 04, 2025-03:03 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर से धोखाधड़ी का एक संगीन मामला सामने आय़ा है जहां पर एक डॉक्टर परिवार ठग में चुंगल में फंसकर बड़ी राशि लुटवा बैठा। डॉक्टर परिवार को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का शिकार बनाया गया है।  इस पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार भी कर लिया है।

PunjabKesari

क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ने डॉक्टर और उनके परिचितों से पांच से छह लोगों की नियुक्ति कराने के नाम पर लगभग 1 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि हड़प ली। पैसे नकद, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और अलग–अलग खातों में जमा करवाए गए। पैसे लेने के बाद आरोपी पर नौकरी दिलाने का दवाब पड़ने लगा तो उसने फर्जी नियुक्ति पत्र भी उपलब्ध कराए, जो विभागीय जांच में नकली पाए गए।

आरोपी राकेश सुमन लसूड़िया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसको क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है।  उसके खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468, 471, 472 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर उसने फर्जी नियुक्ति पत्र और सील कहाँ से बनवाई, किन–किन लोगों से संपर्क किया और क्या इस नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने कहा है  कि आरोपी से पूछताछ जारी है, उसकी संपत्तियों की जांच भी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News