इंदौर में एक परिवार इच्छा मृत्यु की कर रहा मांग, जानिए क्या है पूरा मामला...

Thursday, May 30, 2024-10:00 AM (IST)

इंदौर। (सचिन वहरानी): एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव जहां भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ इंदौर के पास महू गांव में रहने वाला एक परिवार भू माफिया से इतना ज्यादा पीड़ित हो गया कि उन्होंने इंदौर के रीगल तिराहे पर हाथ में तख्ती लेकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है।

PunjabKesari

 इंदौर के पास महू गांव में रहने वाले शर्मा दंपति ने बताया कि महू के रॉयल टाउन क्षेत्र में उन्होंने एक घर लिया था लेकिन बिल्डरों द्वारा आपसी विवाद के कारण घर को तोड़ दिया गया। इस वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने महू में एसडीएम और इंदौर में कलेक्टर को भी शिकायत दर्ज की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।

PunjabKesariमहिला ने महू थाना प्रभारी पर सुनवाई नहीं करने का लगाया आरोप

महू के थाना प्रभारी कुलदीप पर महिला ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत दर्ज करने पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आज उनका परिवार बिखर गया है और वह सड़क पर आ गए हैं। थक हार कर शर्मा दंपति ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय मिले और न्याय नहीं मिलता है तो राष्ट्रपति से उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News