कोरकोमा वन परीक्षेत्र में हाथियों के झुंड ने डाला डेरा, फसलों पहुंचाया नुकसान

5/16/2022 3:26:34 PM

कोरबा (इमरान मल्लिक): चिलचिलाती गर्मी के मौसम में जहां इंसान बेहाल होकर इधर से उधार भटक रहे हैं। वहीं वन्य जीव भी भीषड़ गर्मी से परेशान है। कोरकोमा वन परीक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हाथियों ने डेरा डाला हुआ है। हाथियों ने कुछ किसानों की फसल बर्बाद कर दी। 

PunjabKesari

ग्रामीणों को किया जा रहा है सचेत

कोरकोमा मुख्य मार्ग पर हाथियों के झुंड सड़क पार करते वहां के स्थानीय लोगों ने देखे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मुस्तैद होकर गांव के आसपास गश्त कर रही है। वन विभाग ग्रामीणों को जंगल जाने से इनकार कर रहा है। बताया जा रहा है कि नाउ हाथियों के झुंड कोरकोमा में विचरण कर रहे हैं। वहीं कटघोरा वन मंडल में भी हाथियों ने डेरा डाल रखा है। वहीं कटघोरा डीएफओ ने आसपास गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल जाने से रोका जा रहा है। ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News