थाने का बाहर खड़े वाहनों में लगी भीषण आग, लॉकअप में बंद कैदियों को दूसरे थाने में किया शिफ्ट

Thursday, Apr 14, 2022-01:56 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के लसूड़िया थाना परिसर में खड़ी अपराधों में जब्त वाहनों में आग लग गई। थाना परिसर के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से लगी आग के बाद वहां खड़े वाहन आग की चपेट में आ गए। भीषण आग के चलते थाना के लॉकअप में मौजूद आरोपियों को विजय नगर थाने की शिफ्ट कर दिया।

PunjabKesari

दरअसल, बुधवार देर रात थाना लसूड़िया परिसर के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही थाना परिसर में अफरा तफरी मच गई। थाने में आपराधिक मामलों में जब्त 50 से अधिक दो पहिया वाहन और 3 कार जल कर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। भीषण आग के चलते थाने के लॉक अप में मौजूद आरोपियों को विजय नगर थाने शिफ्ट किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News