इंदौर में दर्दनाक हादसा, देर रात घर में लगी आग से अंदर फंसा पूरा परिवार,बड़ी मुश्किल से निकाले लेकिन 11 साल के मासूम की मौत

Saturday, Oct 18, 2025-02:42 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के जून थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक आगजनी की घटना सामने आई है। रात लगभग सवा दो बजे एक मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। मकान में शहजाद नामक व्यक्ति अपने परिवार सहित रहता था और घर के अंदर ही उसने एक छोटा गोदाम भी बना रखा था।

 

PunjabKesari

शॉर्ट सर्किट के कारण आग तेजी से फैल गई और धुएं के कारण परिवार के सभी सदस्य कमरे में फंस गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शहजाद, उसकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को बाहर निकाला गया। सभी को तत्काल बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन  शहजाद के 11 वर्षीय बेटे रहमान की मौत हो चुकी थी। बाकी चारों लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं और वेंटिलेटर पर हैं।

शहजाद की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह घटना से  क्षेत्र दुख की लहर है । स्थानीय लोगों ने परिवार की सहायता के लिए प्रशासन से मदद की मांग की है। लिहाजा इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News