इंदौर: होटल में अधेड़ ने कटर से गला काट कर की आत्म हत्या, मची अफरा तफरी

Tuesday, Dec 20, 2022-01:39 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की छोटी ग्वालटोली थाने से कुछ ही मीटर दूर कल्याण विश्राम गृह होटल में भोपाल निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की गला कटी हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जब आज सुबह होटल के कर्मचारी कमरा खोलकर सफाई करने पहुंचा तो देखा कि कमरे में रुका हुआ व्यक्ति पलंग पर उल्टे मुंह पड़ा था और उसका गला कटा हुआ था। होटल कर्मचारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरा घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय हॉस्पिटल भिजवा दिया। फिलहाल पूरा मामला सुसाइड का लग रहा है। पुलिस मृतक के परिजनों से बात करने की कोशिश कर रही है।

PunjabKesari

दरअसल भोपाल निवासी श्याम सुंदर शर्मा पिछले 4 दिनों से इंदौर की छोटी ग्वालटोली थाने के समीप कल्याण विश्राम होटल में कमरा लेकर रुका हुआ था। वही जब आज मंगलवार की सुबह सफाई कर्मी ने गेट खोलकर देखा तो श्यामसुंदर का पलंग पर उल्टे मुंह खून से सना शव पड़ा हुआ था जिसकी सूचना कर्मचारी ने तुरंत पुलिस और अपने होटल मैनेजमेंट को दी। वही जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो श्यामसुंदर का गला कटा था।

PunjabKesari

मृतक श्याम सुंदर के पास एक कटर भी पड़ा हुआ था। संभवतः मृतक श्याम सुंदर ने कटर से अपना गला काटकर आत्महत्या की। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पुलिस ने मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News