आगर मालवा में युवक ने पत्नी से विवाद के बाद उठा लिया खौफनाक कदम, जानिए पूरा मामला

Saturday, Jul 19, 2025-12:05 PM (IST)

आगर मालवा। (सय्यद जाफर हुसैन): मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के कानड़ में शनिवार अल सुबह गोंगली नाले के वार्ड 14 में रहने वाले राहुल पिता महेश गोस्वामी उम्र 25 ने अज्ञात कारण के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया पति पत्नी के विवाद की बात सामने आ रही है। दरवाजा खोलते ही परिजनों के होश उड़ गए थे घटना शनिवार सुबह लगभग 7 बजे की है, जब परिजनों ने राहुल के कमरे का दरवाज़ा खटखटाया। भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर जब दरवाज़ा खोला गया, तो राहुल का शव पंखे से लटका मिला।

यह दृश्य देख परिजनों की चीखें निकल पड़ीं। पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। राहुल का शव परिजनों ने पंखे से रस्सी काट कर निचे उतारा सूचना मिलते ही कानड़ थाना प्रभारी आर.के. दांगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का पंचनामा कार्रवाई की,तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

इकलौता पुत्र था राहुल 

चेहरे पर मुस्कान रखने वाला राहुल हमेशा नम्रता से बात करता था। महेश गोस्वामी की दो बेटी एक राहुल बेटा था। परिवार का रो - रोकर बुरा हाल है।

टीआई राजकुमार दांगी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News