धमतरी में युवक की चाकू मारकर हत्या, मर्डर के बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्टेटस लिखा - सबको मारूंगा
Monday, Mar 17, 2025-06:47 PM (IST)

धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी के भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड के पास आरोपी इंद्रजीत साहू ने टिकेश्वर साहू नामक युवक पर गौरा चौक गोकुलपुर को सड़क पर 10 से अधिक बार शरीर के कई हिस्सों पर चाकू गोपकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद सनसनी फैल गई थी, आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के बाद अपने इंस्टाग्राम स्टेटस में खून से सने चाकू के पोस्ट को डालते हुए कहा सबको मारूंगा। मृत युवक टिकेश्वर साहू को धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
इस घटना की सूचना मिलने पर इस घटना के बाद से धमतरी शहर में डर का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी इंद्रजीत साहू को गिरफ्तार कर लिया है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट को चेक कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी इंद्रजीत साहू के इंस्टाग्राम आईडी पर कई ऐसे वीडियो हैं जिसमें वह चाकू और तलवार दिखाते हुए नजर आ रहा है। जिसके ऊपर पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। आपको बता दें की आरोपी इंद्रजीत साहू जो 40 सदस्यों का गैंग चला रहा है और उस गैंग के साथ कई वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है।
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खून से सने चाकू को अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर भी लगाया था...और कहा था कि सबको मारूंगा, वहीं मृतक का नाम टिकेश्वर साहू उम्र 24 वर्ष बताया जा रहा है. इसके साथ ही आरोपी इंद्रजीत साहू, उम्र 19 वर्ष बताया जा रहा है..जिसने होली के दिन हुए विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर टिकेश्वर साहू को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी इंद्रजीत साहू आदतन बदमाश है, फिलहाल पुलिस इस घटना के बाद से आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।