पुल का एक पिलर नदी में बहा, जान जोखिम में डाल निकल रहे लोग, प्रशासन मौन

8/28/2020 1:23:50 PM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम झमटुली रामघाट के पास बन्ने नदी के पुल का एक पिलर तेज बहाव में बह गया है। भारी बारिश होने के चलते गुरुवार को पुल दिनभर डूबा रहा पर आज सुबह जब पुल से पानी उतरा तब लोगों ने देखा कि पुल का पिलर गायब है और वह भारी बारिस और कमजोरी की वजह से बह गया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Chhatarpur, river, fast flow, bridge shed, risk, administration

बता दें कि देवगांव देवरा रोड़ पर बना बन्ने नदी रामघाट के पास पुल बना हुआ है। पिलर बह जाने और होने के बाबजूद पुल कमजोर हो गया है जो किसी भी वक्क्त गिर सकता है। बावजूद इसके अब भी भारी वाहन एवं यात्रियों से भरे वाहन और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। स्थानीय शासन प्रशासन इनके निकलने पर रख नहीं लगा रहा और न ही वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था है। और आवाजाही लगातार हो रही है। जिससे किसी भी वक्क्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Chhatarpur, river, fast flow, bridge shed, risk, administration

वाहनों के निकलने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है। उल्टा प्रशासन कान में रुई और आंखों में पट्टी बांधकर बेखबर बना बैठा है। शायद वह किसी बड़ी घाटना के इंतज़ार में है। और कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News