गुना में अजीब घटना, आधी रात बदमाशों ने कॉलोनी में मचाया उत्पात, 25 बिजली मीटर तोड़े लेकिन एक भी स्मार्ट मीटर नहीं तोड़ा, साजिश की बू
Thursday, Oct 09, 2025-08:30 PM (IST)

गुना( मिसबाह नूर): गुना की पुरानी छावनी क्षेत्र की सुदामा कॉलोनी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने घरों के बाहर लगे करीब 20 से 25 बिजली मीटर तोड़ दिए हैं। बदमाशों की अनोखी करतूत से लोग हैरान हैं और बिजली कंपनी को सूचना दी गई है।
दीवारों पर लगे बिजली मीटर तोड़कर भागे बदमाश
बताया जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात करीब 12 से 12.30 बजे कुछ लोगों ने अपने घरों के बाहर तोड़फोड़ की आवाज सुनी थी। रहवासी जब तक घरों से आहर आते तब तक बदमाश बाहरी दीवारों पर लगे मीटर तोड़कर भाग चुके थे। यह सब इतनी जल्दबाजी में हुआ कि आसपास के इलाकों में तफ्तीश करने पर भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया।
एक भी स्मार्ट मीटर को नहीं तोड़ा
देर रात मीटर तोड़ने की वारदात के बाद सुदामा कॉलोनी और जोगी मोहल्ला के नागरिक अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक बदमाशों की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं लगी। खास बात यह है कि इस इलाके में कुछ ही दिनों पहले ही स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध किया गया था। इसके बाद बिजली कंपनी इक्का-दुक्का घरों में ही मीटर लगा पाई थी।
कुछ दिनों पहले स्मार्ट मीटर का हुआ था विरोध
ऐसे में लोगों को मीटर तोड़ने की वारदात के पीछे साजिश भी नजर आ रही है। उनका कहना है कि अब बिजली कंपनी से नए मीटर लगवाने की गुहार लगाएंगे तो उनके पास स्मार्ट मीटर ही उपलब्ध हैं। ऐसे में समझ नहीं आ रहा है कि आखिर यह अनोखी वारदात को अंजाम क्यों दिया गया है? क्योंकि बदमाशों ने सिर्फ मीटर तोड़े हैं, न कोई चोरी हुई और न ही किसी अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। रहवासी कोतवाली पुलिस से भी मामले की शिकायत करने की बात कह रहे हैं।