इंजीनियरिंग छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या, लैपटॉप में मिला सुसाइड नोट

Friday, Mar 21, 2025-01:29 PM (IST)

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना शुक्रवार की है, वॉर्डन ने शव को देखकर मैनेजमेंट को जानकारी दी जिसके बाद छात्र के लैपटॉप में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि किसी के दबाव में आकर काफी रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। बीई कंप्यूटर साइंस ब्रांच में वैभव वर्मा सेकंड ईयर का छात्र था। यह घटना राघौगढ़ की जेपी यूनिवर्सिटी की है।

हॉस्टल की बिल्डिंग के पांचवी मंजिल पर छात्र का मोबाइल भी मिला है, छात्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और यहां पर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और छात्र के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है, परिजन यूपी से गुना के लिए रवाना हो गए हैं और पुलिसने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News