श्योपुर में चलती कार में अचानक लगी आग, जलकर हुई राख

Friday, Sep 20, 2024-04:29 PM (IST)

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में गुरुवार की देर रात को एक चलती कार में अचानक आग लग गई, आपको बता दें कि कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। गनीमत यह रही कि कार के डेस्क बोर्ड से चिंगारी उठती देख ड्राइवर ने कार को सड़क किनारे रोक लिया और कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति को तत्काल बाहर निकाला इस वजह से दोनों की ही जान बच गई, यह घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के श्योपुर - मुरैना मुख्य मार्ग के पास की है। 

PunjabKesariयहां ग्वालियर से श्योपुर में अपनी ससुराल जा रहे ग्वालियर निवासी बंटी और ड्राइवर कादीर खान को वीरपुर बाजार क्रॉस करने के बाद चक्क चांद खां गांव के पास अचानक कार के डेस्क बोर्ड में चिंगारी उठती हुई दिखी तत्काल ड्राइवर कादीर और बंटी गेट खोलकर भाग गए, तभी देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, बताया जा रहा है कि यह डीजल कार थी अज्ञात कारण के चलते उस में आग लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News