श्योपुर में चलती कार में अचानक लगी आग, जलकर हुई राख
Friday, Sep 20, 2024-04:29 PM (IST)
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में गुरुवार की देर रात को एक चलती कार में अचानक आग लग गई, आपको बता दें कि कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। गनीमत यह रही कि कार के डेस्क बोर्ड से चिंगारी उठती देख ड्राइवर ने कार को सड़क किनारे रोक लिया और कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति को तत्काल बाहर निकाला इस वजह से दोनों की ही जान बच गई, यह घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के श्योपुर - मुरैना मुख्य मार्ग के पास की है।
यहां ग्वालियर से श्योपुर में अपनी ससुराल जा रहे ग्वालियर निवासी बंटी और ड्राइवर कादीर खान को वीरपुर बाजार क्रॉस करने के बाद चक्क चांद खां गांव के पास अचानक कार के डेस्क बोर्ड में चिंगारी उठती हुई दिखी तत्काल ड्राइवर कादीर और बंटी गेट खोलकर भाग गए, तभी देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, बताया जा रहा है कि यह डीजल कार थी अज्ञात कारण के चलते उस में आग लगी है।