नक्शा दुरुस्त करवाने गई महिला को महिला पटवारी ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल, थाने पहुंची पीड़िता

Friday, Nov 07, 2025-01:09 PM (IST)

सीहोर (बुधनी)। भैरूंदा गांव में महिला पटवारी का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह एक महिला को थप्पड़ मारती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि पीड़िता खेत का नक्शा दुरुस्त करवाने के लिए पटवारी के पास पहुंची थी।

जानकारी के मुताबिक, साक्षी पिता विष्णु प्रसाद मेहरा, निवासी पांचोर, हल्का नंबर 45 के खेत का नक्शा दुरुस्त करवाने मंगलवार को मामा सुरेश मेहरा के साथ पटवारी अंकिता धुर्वे से मिलने पहुंची थी। साक्षी का कहना है कि उसने चार महीने पहले आवेदन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जब उसने इस बारे में दोबारा पूछा, तो पटवारी ने पहले बहस की और फिर थप्पड़ जड़ दिया।

घटना के बाद साक्षी ने भैरूंदा थाना पहुंचकर पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 पुलिस का बयान: “मामले की जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में चर्चा तेज है — सरकारी पद पर बैठी महिला अधिकारी के इस व्यवहार को लेकर लोग आक्रोश जता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News