मंदिर में चल रही रामधुन के बीच अचानक पत्थरबाजी करने लगा युवक, बाल-बाल बचे श्रद्धालु
Monday, Apr 10, 2023-01:42 PM (IST)

डबरा (भरत रावत): डबरा के जंगीपुरा में स्थित देव धनी मंदिर में चल रही राम धुन का कार्यक्रम एक युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने घर की छत से पत्थर फेंकने शुरु कर दिए। मंदिर परिसर में अचानक हुई पत्थरबाजी में श्रद्धालु बाल बाल बचे।
जानकारी के मुताबिक, जंगीपुरा में स्थित देवधनी मंदिर पर पास के ही रहने वाले लोगों ने पथराव किया। मंदिर में रामधुन चल रही थी तभी अचानक मंदिर परिसर में पथराव हुआ। मंदिर के पास रहने वाले अंकित गुप्ता और गोपाल गुप्ता पर पत्थर फेंकने के आरोप लगे हैं। हादसे में मंदिर परिसर में मौजूद भक्त बाल बाल बचे। मंदिर में मौजूद लोगों ने घटना की सूचना सिटी थाना पुलिस को दी और अंकित गुप्ता और गोपाल गुप्ता सहित अन्य दो लोगों पर मामला दर्ज कराया।