इंदौर पहुंचे एक्टर गोविंद नामदेव, अश्लीलता को बताया महिला अपराध का बड़ा कारण

Sunday, Oct 17, 2021-07:04 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): OTT प्लेटफॉर्म के लिए बनाई जाने वाली वेबसीरीज़ 'विराम' की शूटिंग करने इंदौर पहुंचे एक्टर गोविंद नामदेव ने कहा है कि फ़िल्म महिला अत्याचार और उत्पीड़न पर है। इस बीच गोविंद नामदेव के साथ सीरीज में काम करने वाली पूरी टीम ने पत्रकारों से चर्चा की।

PunjabKesari, Actor Govind Namdev, OTT Platform, Webseries, Obscenity, Indore, Madhya Pradesh

हालात ए हाजरा में औरतों पर सामने आ रहे जुल्म को लेकर हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने अपने तरीके और अपने अपने स्तर पर काम किए जा रहे हैं। कि कैसे बढ़ते महिला अत्याचार को रोका जाए, और होने वाले अत्याचारों को खत्म किया जाए। फिल्म इंडस्ट्री भी इस ओर कुछ नया और बेहतर करने के मकसद से चल चित्र के माध्यम से अपना काम बखूबी अंजाम दे रही है। गोविंद नामदेव ने कहा, सरकार नए कानून ला रही है लेकिन आदमी को ठीक होने की ज़रूरत है। समाज में संस्कारहीनता आ गई है। उसको रियलाइज करवाने की ज़रूरत है। पहले पेरेंट्स अपने बच्चों को शिक्षा संस्कार देते थे। उसकी अब कमी है, और भी अलग अलग कारण हो सकते हैं। OTT से घर-घर अश्लीलता पहुंचाए जाने को भी महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ने का गोविंद नामदेव ने एक कारण बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News