इंदौर में प्रशासन की टीम हुई अलर्ट, ड्रग्स की तस्करी करने वालों पर होगी कार्रवाई

Monday, Oct 07, 2024-04:35 PM (IST)

इंदौर।( सचिन बहरानी): भोपाल में मौजूद एक फैक्ट्री से पकड़े गए एमडी ड्रग्स के बड़े जखीरे के बाद इंदौर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है ,कलेक्टर आशीष सिंह ने आज पुलिस प्रशासन,आबकारी विभाग और खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की,इस दौरान उन्होंने अवैध और नशीले पदार्थ की जांच को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए हैं,कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की इंदौर में भी नशे का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। ऐसे में इस पर काबू पाने और उचित कार्रवाई के लिए जल्द ही एक संयुक्त जांच दल बनाया जायेगा।

PunjabKesari यह दल सभी स्थानों पर पहुंचकर नशीले,ज्वलनशील पदार्थ,विस्फोटक,केमिकल और ड्रग्स को लेकर जांच करेगा,इस दल में सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे,समय - समय पर इनके द्वारा लिए जा रहे कामों की समीक्षा भी की जाएगी। इस बैठक में नगर निगम,पुलिस और जिला प्रशासन के अलावा सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए,बैठक के माध्यम से कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी को अपने काम सौंपे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News