इंदौर में प्रशासन की टीम ने बिलावली इलाके में की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
Thursday, Nov 14, 2024-03:10 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अवैध निर्माण के खिलाफ जारी मुहिम के तहत जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने गुरुवार को बिलावली इलाके में बड़ी कार्रवाई की है,यहां हनी छाबड़ा नाम के व्यक्ति ने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए यहां करीब 7 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर मकान और गोदाम बना लिया था जिसके बाद प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाने के लिए नोटिस भी जारी किये थे। लेकिन जब यहां से कब्जा नहीं हटाया गया तो,गुरुवार को नगर निगम और जिला प्रशसन की टीम यहाँ पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू किया।
इस गोदाम और मकान में काफी सामान रखा होने से निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से केवल दीवारों को ही तोड़ा है,और कुछ अवैध हिस्सों को हथौड़े की मदद से तोडा गया। एसडीएम घनश्याम धनगर की माने तो शासकीय जमीन पर किए गए अवैध निर्माण में मकान और गोदाम बनाया गया था और यहाँ पर काफी मात्रा में सामान भी रखा हुआ मिला है।
जिसके बाद प्रशासन ने सामान हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत दे दी है,अगर इसके बाद भी अवैध निर्माण को पूरी तरह से नहीं तोडा गया तो शनिवार को एक बार फिर से टीम यहां पहुंचकर अवैध निर्माण को जमींदोज करेगी इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर तैनात रही।