MP: फ्लाइट पहुँची इंदौर, यात्रियों का लगेज अटक गया बेंगलुरु में - एयर इंडिया की लापरवाही से हंगामा

Monday, Sep 08, 2025-01:59 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): एयर इंडिया की एक फ्लाइट ने यात्रियों को भारी परेशानी में डाल दिया। रविवार दोपहर करीब 2:10 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरकर फ्लाइट नंबर 2014 शाम 4 बजे इंदौर पहुंची। यात्री तो सुरक्षित इंदौर लौट आए, लेकिन जब उन्होंने एयरपोर्ट पर अपना सामान लेने के लिए इंतज़ार किया, तो पता चला कि अधिकांश का लगेज बेंगलुरु में ही छूट गया है। बताया जा रहा है कि करीब 15 से 20 यात्रियों के बैग एयर इंडिया का स्टाफ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही भूल गया।

PunjabKesariइस लापरवाही के चलते यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा। शाम सात बजे एयर इंडिया स्टाफ ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि उनका सामान अगले दिन सुबह 11:30 बजे तक इंदौर पहुंच जाएगा। इस घटना से कई परिवारों की भावनाएँ भी आहत हुईं। 

एक परिवार विशेष रूप से परेशान नज़र आया, जो पहली बार हवाई यात्रा कर रहा था। वे उज्जैन महाकाल के दर्शन और अपने बेटे का जन्मदिन मनाने आए थे, लेकिन बैग बेंगलुरु में छूट जाने से उनकी पूरी योजना बिगड़ गई। यात्रियों ने एयर इंडिया की इस बड़ी लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति दोबारा नहीं होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News