Video: NCP का अनोखा प्रदर्शन, कुत्ते के गले में तख्ती डालकर किया CBI का विरोध

Thursday, Feb 07, 2019-11:53 AM (IST)

भोपाल: प्रदेश में सीबीआई को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिसके चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एक अनोखा प्रदर्शन किया है। एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने गले में मोदी और शाह के नाम की तख्तियां डालकर प्रदर्शन किया और सीबीआई पर मोदी सरकार के पालतू कुत्ते की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है। 
PunjabKesari

दरअसल, बंगाल में शारदा चिट फंड केस की जांच में सीबीआई टीम और कोलकाता पुलिस में जारी जंग के बीच अब बीजेपी विरोधी दल एक जुट हो गए हैं। जिसके चलते भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर एनसीपी ने कुत्तों के गले में मोदी और शाह के नाम की तख्तियां डाली। जिसमें लिखा था मोदी और शाह की सीबीआई। वहीं साथ ही अन्य तख्तियों पर मोदी और शाह के खिलाफ नारे लिखे गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News