खैरागढ़ में धार्मिक आस्था पर प्रहार! रात के अंधेरे में काटा गया हनुमानजी का पीपल वृक्ष, भड़का जनाक्रोश

Monday, Oct 06, 2025-03:45 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर ग्राम सर्रागोंदी में रविवार रात एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे इलाके का माहौल गर्मा दिया है। गांव के बाहर स्थित एक विशाल पीपल वृक्ष, जिसे ग्रामीण वर्षों से हनुमानजी का देवस्थल मानते आए थे, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी इमरान मेमन ने करवाया है, जिनकी जमीन उसी स्थान के पास है। ग्रामीणों के अनुसार यह पीपल वृक्ष सरकारी भूमि पर था और गांव की धार्मिक परंपरा से जुड़ा हुआ था। हर वर्ष गांववाले घोड़ा देव की पूजा-अर्चना के बाद इसी वृक्ष की परिक्रमा करते थे। लोगों का विश्वास था कि इस पीपल में भगवान विष्णु, ब्रह्मा, शिव और देवी लक्ष्मी का वास है। 5 अक्टूबर की सुबह भी आरोपी ने वृक्ष कटवाने की कोशिश की थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण उसे रोक दिया गया। इसके बावजूद रात के सन्नाटे में वृक्ष को पूरी तरह काट दिया गया।

PunjabKesari

सुबह जब लोगों ने पूजनीय वृक्ष का ठूंठ देखा, तो पूरे गांव में गुस्से की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि यह घटना न केवल आस्था पर चोट है बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की सोची-समझी कोशिश है। स्थिति तनावपूर्ण होती देख खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

ग्रामीणों ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि यह स्थान उनके पूजा-अर्चना का केंद्र था। उन्होंने मांग की है कि वृक्ष कटवाने वाले इमरान मेमन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और उसी स्थान पर हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जाए। उनका कहना है कि पहले से विरोध जताने के बावजूद वृक्ष को दोबारा काटने का प्रयास करना स्पष्ट रूप से धार्मिक दुर्भावना से प्रेरित कृत्य है।

PunjabKesari

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल वृक्ष को देवताओं का निवास माना जाता है। कहा जाता है कि इसकी जड़ों में भगवान विष्णु, तने में ब्रह्मा, पत्तों में हरि और फलों में सभी देवताओं का वास होता है। श्रीकृष्ण ने स्वयं गीता में कहा है कि “वृक्षों में मैं पीपल हूं।” इसी कारण यह वृक्ष हिंदू समाज में अत्यंत पूजनीय और पवित्र माना गया है। फिलहाल पुलिस बल गांव में तैनात है और जांच जारी है। ग्रामीणों की ओर से दी गई शिकायत के बाद अब सबकी निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं। लोगों का कहना है कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पुलिस ने बताया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News