खेरागढ़ में सरपंच परिवार की गुंडागर्दी से भड़के ग्रामीण, थाने में किया हंगामा
Monday, Oct 06, 2025-07:31 PM (IST)

खैरागढ़। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में ग्राम पंचायत खपरीदरबार में सरपंच लक्की मंगल नेताम और उनके परिवार के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने सरपंच पर ग्रामसभा की बैठक में बाधा डालने, सरकारी योजनाओं में रुकावट पैदा करने, और ग्रामवासियों को डराने-धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार को पंचायत में आयोजित ग्रामसभा के दौरान अचानक सरपंच की मां ने तंगिया (फरसा) लेकर गांव वालों को दौड़ाने की कोशिश की, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामवासी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग छुईखदान थाना पहुंच गए।
ग्रामीणों ने थाने के सामने घंटों तक धरना-प्रदर्शन और हंगामा किया। इस दौरान मौके पर गंडई-छुईखदान एसडीएम अविनाश ठाकुर, थाना प्रभारी बिल्किस बानो और अन्य अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। अधिकारियों ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की और दोनों पक्षों को सुनने का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और उनका परिवार पंचायत में मनमानी कर रहे हैं।
उन पर आरोप है कि
ग्रामसभा की बैठक में बार-बार बाधा डालते हैं।
राशन दुकान, मिड-डे मील योजना, और अन्य सरकारी योजनाओं में दखल देते हैं।
गरीब और जरूरतमंद परिवारों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पंचायत के प्रतिनिधि अक्सर बैठकों में नहीं आते, और जब आते हैं तो विवाद खड़ा करके चले जाते हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को लिखित आवेदन सौंपते हुए सरपंच लक्की मंगल नेताम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे खंड कार्यालय और जिला मुख्यालय तक आंदोलन करेंगे।
थाना प्रभारी बिल्किस बानो ने बताया कि,
दोनों पक्षों को बुलाया गया है। सरपंच को सूचना दी जा चुकी है। उनके आने के बाद दोनों पक्षों की बात सुनकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण देर रात तक थाने में डटे रहे और न्याय की मांग करते रहे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवती की गुंडागर्दी, कार में हल्का सा स्क्रैच क्या आ गया, टेंपो ड्राइवर को बुरी तरह सड़क पर पीट डाला
