MP में दलित युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, बचाने पहुंची मां को दी भद्दी गालियां

Wednesday, Oct 29, 2025-12:03 PM (IST)

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहली के चांदपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे में धुत तीन युवकों ने सड़क किनारे सो रहे दलित युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जब मां बेटे को बचाने पहुंची तो आरोपी ने महिला को जातिगत गालियां दीं और धमकी दी कि "दोबारा बीच में आई तो तुझे भी जला देंगे।"

घटना 11 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
62 वर्षीय केशररानी अहिरवार ने थाने में शिकायत देकर तीन युवकों  हेमराज अहिरवार, नरेश साहू और उनके साथियों — पर केस दर्ज करने की मांग की है।

PunjabKesari

बुजुर्ग मां ने कहा, “मेरा बेटा मरने की हालत में है, आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। हमें न्याय चाहिए, नहीं तो पूरा परिवार खतरे में है। वीडियो में आरोपी बेख़ौफ़ होकर युवक को आग लगाते नजर आ रहे हैं, जो कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन ग्रामीणों में अब भी दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News