नोटों की गड्डी लेते ही फंस गया बैंककर्मी, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा, शर्म से झुकी गर्दन!
Monday, Nov 24, 2025-03:45 PM (IST)
नीमच। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाईयों का दौर लगातार जारी है। लोकायुक्त महानिदेशक योगेश देशमुख ने अधिकारियों और कर्मचारियों में सख्ती बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं, और इसी का असर सामने आया है।
उज्जैन लोकायुक्त इकाई ने नीमच जिले के मनासा में बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के सब स्टाफ रुपेश कौशल को ₹15,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
मामला कैसे सामने आया
मनासा के आंचल नागदा ने 21 नवंबर को लोकायुक्त को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के सब स्टाफ रुपेश कौशल ने लोन के एवज में रिश्वत मांगी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने सत्यापन कराया, और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर रुपेश कौशल को ट्रैप कर लिया।
कार्रवाई का विस्तृत विवरण
लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक हिना डाबर, श्याम शर्मा, अनिल ऑटोलीय, हितेश लालावत, उमेश जाटवा, और इसरार शामिल थे। टीम ने मनासा की बैंक शाखा में ही रुपेश को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
लोकायुक्त अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने का संदेश दे रही है।

