जुआरियों पर पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक, BJP के भाई सहित 6 रंगें हाथों बाजी लगाते धरे

Sunday, Nov 16, 2025-03:50 PM (IST)

इंदौर( सचिन बहरानी): इंदौर की परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने घोड़ी जुए के बड़े अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक भाजपा नेता का भाई भी शामिल बताया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, वहीं जुआ खेले जाने की शिकायतों पर पुलिस की सतर्कता भी साफ नजर आई है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी कि परदेसीपुरा इलाके में कुछ लोग एक मकान में घोड़ी जुआ खेल रहे हैं।  सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दी। छह लोगों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 52 ताश की पत्तियां और 84 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में अमित, नरेश, ग्यारसीलाल, डैनी, रवि और एक अन्य युवक शामिल है। इनमें से एक आरोपी भाजपा नेता का भाई होने की बात सामने आई है, जिसके बाद मामला और भी अधिक चर्चाओं में है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस जुआ अड्डे को कौन संचालित करता था और क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क भी सक्रिय है। फिलहाल सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma