बेखौफ बाघ ने हाईवे पर मवेशी पर किया हमला, फिर हुआ क्या? देंखे Video
Friday, Jun 12, 2020-06:59 PM (IST)
सिवनी(अब्दुल काबिज): कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते जंगली जानवर भी आजादी का लुत्फ उठाने लगे हैं। ऐसे में वे जंगलों से निकल कर बस्तियों में, हाईवे पर और खुले में घूमते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब अनलॉक हो गया है लेकिन फिर भी जंगली जानवर निडर होकर सड़कों पर निकल रहे हैं और मौका मिलते ही शिकार भी कर रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सिवनी जिले के रिहायशी इलाके में देखने को मिला। जहां एक बाघ ने गाय को शिकार बनाया जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया।
दरअसल ये वीडियो सिवनी जिले के खबासा एरिया का है जहां देर रात एक बाघ ने बस्ती के एकदम नज़दीक हाइवे पर घूम रहे मवेशी को अपना शिकार बना लिया। उसने हने पचधार पुल के पास एक मवेशी पर हमला कर दिया। शिकार करने के बाद बाघ मृत मवेशी को घसीट कर जंगल की ओर अपने साथ ले गया। इस पूरे घटनाक्रम को किसी स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल फोन में क़ैद कर लिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि वन अमले ने मौके पर पहुंचकर बाघ पर नजर रखना शुरु कर दिया है।