छत्तीसगढ़ मॉडल के सामने फेल है गुजरात मॉडल: भूपेश बघेल

7/30/2022 4:00:26 PM

रायपुर (शिवम दुबे): प्रोफेशनल कॉन्क्लेव (professional conclave raipur) में मुख्यमंत्री भुपेश भघेल (cm bupesh baghel) ने छत्तीसगढ़ मॉडल रखा। मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने कहा कि आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल (chhattisgarh model) की चर्चा हो रही है और इसकी गूंज आज के आयोजित कार्यक्रम में भी सुनाई दी। सीएम भूपेश बघेल ने गुजरात मॉडल (gujrat model) को लेकर कहा कि गुजरात मॉडल की चर्चा कर भाजपा (bjp) सत्ता में आई थी। लेकिग अब गुजरात मॉडल क्या इसके बारे में कोई चर्चा नहीं कर रहा है। लेकिन देखने मे यही आ रहा है कि देश की लगभग सम्पत्तियां बेची जा रही है तो संभवतः यही गुजरात मॉडल है। जिसमें अमीर और अमीर हो गए हैं और गरीब और गरीब हो गए हैं, ये गुजरात मॉडल है। 

छत्तीसगढ़ मॉडल की गिनाई खूबियां 

भूपेश बघेल (cm baghel) ने छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल (chhattisgarh model) हर आदमी के हाथ में काम हो, हर आदमी के जेब में पैसा जाए, यह छत्तीसगढ़ मॉडल है।   

प्रोफेशनल कॉन्क्लेव में शाशि थरूर हुए शामिल 

रायपुर में 2 दिवसीय प्रोफेशनल कॉन्क्लेव की शुरआत हुई है। जिसमें प्रोफ़ेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष शशि थरूर (shashi tharoor) एवं एपीसी के विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं आरबीआई के पूर्व गवर्नर और प्रदेश प्रभारी भी मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर शशि थरूर ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) और राहुल गांधी (rahul gandhi) के संदेश का वचन भी किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News