27 लाख की गांजे की खेप समेत दो आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा से जुड़े सप्लाई के तार

Monday, Jul 29, 2019-03:37 PM (IST)

रतलाम (समीर खान): रतलाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है और उनके कब्जे से 27 लाख का गांजा भी जब्त किया है। वहीं तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 PunjabKesari, Ratlam Police, Drugs, 27 lakhs of ganja seized, SP Gaurav Tiwari, Ratlam, Punjab kesari

रतलाम पुलिस द्वारा वर्तमान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई  की जा रही है। इसी के तहत औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बंजली फंटे से गुजर रही एक पिकअप वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी ली गयी तो पाया गया कि उसमें अवैध 465 किलो गांजा भरा हुआ  है। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर चालक दिनेश और एक साथी जयभान को पकड़ लिया है। वहीं इनका तीसरा साथी राहुल मीणा भागने में सफल रहा।

PunjabKesari, Ratlam Police, Drugs, 27 lakhs of ganja seized, SP Gaurav Tiwari, Ratlam, Punjab kesari

रतलाम के SP गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपियों को यह गांजा उड़ीसा के निवासी छायानंद से इंदौर के गौतमपुरा निवासी महेश चौधरी के माध्यम से  मिला था। इस गांजे को भांग की लायसेंसी दुकान की आड़ में छत पर खुले में पुड़िया बनाकर बेचा जाता है। आपको बता दें कि पुलिस ने जो गांजा जब्त किया है उसकी कीमत 27 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया ये भी जा रहा है कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए रतलाम पुलिस का दल इंदौर ओर उड़ीसा भी जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News