पोलिंग बूथ पर बड़ी लापरवाही, रजिस्टर में 56 मतों का बड़ा अंतर

Friday, Nov 30, 2018-01:49 PM (IST)

अनूपपुर: प्रदेश में मतदान के बाद जिले के मोहड़ी पोलिंग बूथ पर फिर से वोटिंग कराने की मांग की गई है। जिसकी बड़ी वजह डाले गए मतों और रजिस्टर में हुए हस्ताक्षर मतों में 56 मतों का अंतर है।

PunjabKesari

दरअसल, मोहड़ी में जो अधिकारी वोटिंग मशीन पर तैनात थे वे एक घंटे के लिए लंच पर चले गए थे। उनकी जगह दूसरे अधिकारी मशीन ऑपरेट नहीं कर पाए। मतदाताओं ने रजिस्टर पर तो हस्ताक्षर किए परंतु उनके मत काउंट नहीं हो सके क्योंकि अधिकारी ने मशीन का बटन ही नहीं दबाया। यहां मात्र 550 वाेट डले। वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि यहां रीपोलिंग होगी या नहीं इस पर फैसला बाद में होगा।अभी तक ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के अंदर रखा गया है। सारा मामला चुनाव आयोग की नजर कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News