बाइक-कार की जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत

Sunday, Oct 20, 2019-12:00 PM (IST)

खरगोन: मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हम बात कर रहे हैं खरगोन जिले की जहां शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari, Madhya Pradesh news, Khargone news, road accident, car, 3 people killed, district hospital, post mortem, police

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंडलेश्वर रोड पर माकड़खेड़ा फाटे पर हुई है। महेश्वर थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के रहने वाले दयानंद, पत्नी सेवंतीबाई व काकी मोना, पति प्रताप के साथ खरगोन से महेश्वर जा रहे थे। माकड़खेड़ा फाटे पर सामने से आ रही कार और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक का पहिया निकल गया। कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ। स्थानीय लोगों ने फौरन ही घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची कसरावद पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। साथ ही कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News