भाजपा नेता की सीएम शिवराज से मांग, रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने दी जाए फांसी की सजा

Monday, Apr 19, 2021-05:57 PM (IST)

उज्जैन: एक तरफ़ कोरोना बढ़ रहा है वहीं दूसरी और जीवन रक्षक कही जाने वाली रेमडेसिवीर दवाई की कालाबाजारी तेजी से हो रही है। ऐसे में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता पारस जैन ने सीएम शिवराज से रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वालों के लिए फांसी की मांग की है। पूर्व मंत्री का मानना है कि इससे लोगों की जीवन का खतरा तो बढ़ता ही है वहीं अपराधी ऐसा कृत्य कर सरकार को बदनाम करने का भी प्रयास कर रहे हैं।

PunjabKesari

पारस जैन ने कहा कि मीडिया के माध्यम से रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें मिली है। मैं सीएम शिवराज सिंह से मांग करता हुं कि ऐसे लोगो को फांसी की सजा दी जाए, अपराधी चाहे किसी भी पार्टी के लोग हो। सीएम शिवराज को आदेश निकाल कर उनके विरुद्ध यह कार्य करना चाहिए। आपको बता दें कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। एक-एक इंजेक्शन 25-30 हजार में बेचा जा रहा है। अस्पतालों से लेकर बाहरी राज्यों से भी इसकी खरीदोफरोख्त हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News