भाजपा नेता की गुंडागर्दी! ईंट मंगवाकर ड्राइवर-लेबर से की मारपीट, उल्टा मांगने लगा पैसे – पुलिस बनी तमाशबीन
Wednesday, Oct 29, 2025-12:30 PM (IST)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के भितरवार से सत्ता के नशे में चूर एक भाजपा नेता की दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मुरारी प्रजापति नामक ईंट व्यवसायी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है कि भाजपा नेता मनोज रावत और उसके साले ने उससे ढाई हजार ईंटें मंगवाईं, लेकिन पैसे देना तो दूर, ईंटें उतरवाकर उसके ड्राइवर और मजदूर से मारपीट की और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस के सामने भी खुलकर धमकी दी – “मैं नेता हूं, कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।” इतना ही नहीं, उल्टा उससे 80 हजार रुपए की मांग कर दी और धमकाया कि ट्रैक्टर से एक्सीडेंट करवाकर फंसा देंगे।
पीड़ित के मुताबिक, पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अब उसने एसपी कार्यालय में गुहार लगाई है। उधर पुलिस का कहना है कि यह लेन-देन से जुड़ा मामला है, जिसकी जांच की जा रही है।

