Video: कमलनाथ के इस्तीफे के बाद जश्न में डूबी BJP, जमकर की आतिशबाजी
Saturday, Mar 21, 2020-03:24 PM (IST)
जबलपुर/देवास(विवेक तिवारी/एहतेशाम कुरैशी): लंबे समय तक चली सियासी उधेड़बुन के बाद कमलनाथ के इस्तीफे के साथ ही सरकार गिर गई है। कांग्रेस सरकार की विदाई के साथ ही बीजेपी में खुशी की लहर है। कहीं ढोल नगाड़े तो कहीं मिठाईयां बांट कर जश्न मनाया गया। देवास में बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी और आतिशबाजी कर जश्न मनाया और जमकर नारेबाजी की इसके साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए।
देवास से बीजेपी जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछले डेढ़ वर्षो से कुशासन चल रहा था और माफियाओं के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा था । कांग्रेस की सरकार उनके बोझ से गिरी है,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। वहीं जबलपुर में भी कमलनाथ के इस्तीफे के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। सभी एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर गले लगा रहे हैं।