रेलवे के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे आकाश, बढ़ सकती है ताई और भाई में दरार

Saturday, Jan 19, 2019-11:17 AM (IST)

इंदौर: प्रदेश के इंदौर में हुए रेलवे के एक कार्यक्रम में पहुंची लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रेलवे स्टेशन में सौ फीट ऊंचा तिरंगा फहराया और साथ ही इंदौर-नई दिल्ली के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस बीच इस कार्यक्रम के निमंत्रण कार्ड में नाम न होने के कारण आकाश विजयवर्गीय नाराज हो गए और कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। 

PunjabKesari

वहीं जब इसके बारे में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से पूछा गया तो वो नाराज हो गईं और मीडिया कर्मी को नसीहत देते हुए कहने लगीं कि 'आप राजनीति न करिए, दोबारा ये सवाल मत पूछना।' इसके बाद उन्होंने कहा कि आकाश विजयवर्गीय को कार्यक्रम का न्यौता दिया था इसके अलावा इंदौर के तीनों मंत्रियों को भी बुलाया था। लेकिन वे आए ही नहीं।

PunjabKesari

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी ताई सुमित्रा और भाई कैलाश के बीच अनबन की खबरें आई थीं। लेकिन रेलवे के कार्यक्रम में बेटे आकाश को न्योता नहीं+ दिए जाने पर यह अनबन और भी बढ़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News