बदमाशों के हौसले बुलंद, डिप्टी रेंजर से मारपीट कर फाड़ी वर्दी,आरोपी गिरफ्तार

Thursday, Dec 05, 2024-03:54 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों पर भी हमला करने से नहीं चूकते, ताजा मामला बुढार थाना क्षेत्र के वन परिक्षेत्र बुढार से सामने आया है, जहां वन विभाग के डिप्टी रेंजर पर एक बदमाश ने बेवजह हमला कर दिया। इस हमले में डिप्टी रेंजर की वर्दी फट गई, डिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने वाले शख्स के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी ने डिप्टी रेंजर पर साइड नहीं देने पर बंधक बनाकर मारपीट कर फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। 

आपको बता दें कि बुढार वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर कमला प्रसाद वर्मा की वर्दी फाड़कर उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। दरअसल डिप्टी रेंजर कार्यालय के बाहर खड़े थे तभी बाइक से विपरीत दिशा से आ रहे कलीस अहमद ने डिप्टी रेंजर के ऊपर बाइक चढ़ाते हुए मारपीट कर वर्दी फाड़ दी, यह कहते हुए कि तुम बहुत अनावश्यक कार्रवाई करते हो पूर्व में भी मेरे ऊपर लकड़ी का केस बनाए थे इसीलिए तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा, जिसकी शिकायत डिप्टी रेंजर ने बुढार थाने में की है। 

PunjabKesariडिप्टी रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने वाले शख्स के खिलाफ मारपीट ,शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार  कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले में आरोपी कलीस अहमद ने उल्टा डिप्टी रेंजर पर बाइक से टक्कर लगने पर बंधक बनाकर मारपीट के अनावश्यक फर्जी मामले में फंसा देने का आरोप लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News